पटना में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इन रास्तों पर नो एंट्री, नवरात्रि स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था लागू
पटना नवरात्रि की सप्तमी से मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। पंडाल और माता का दरबार बनकर तैयार हैं, वहीं शहर की सड़कों को रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन कर दिया गया है। भक्त 29 सितंबर से माता के पट पर दर्शन कर सकेंगे । वहीं भक्तों की सुविधा और ट्रैफिक सुगमता के लिए पटना पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के अनुसार, यह व्यवस्था 29 सितंबर दोपहर 3 बजे से 2 अक्टूबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन और...

पटना नवरात्रि की सप्तमी से मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। पंडाल और माता का दरबार बनकर तैयार हैं, वहीं शहर की सड़कों को रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन कर दिया गया है। भक्त 29 सितंबर से माता के पट पर दर्शन कर सकेंगे । वहीं भक्तों की सुविधा और ट्रैफिक सुगमता के लिए पटना पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के अनुसार, यह व्यवस्था 29 सितंबर दोपहर 3 बजे से 2 अक्टूबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन और पासधारक वाहन को छूट मिलेगी। कई मार्गों पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इसके लिए वैकल्पिक रूट भी तय किए गए हैं।
इन गाड़ियों की पटना शहर में नो एंट्री
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा-407 और अन्य भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं मेट्रो और निर्माण कार्य से जुड़े बड़े वाहनों पर 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोक रहेगी।
इन रास्तों पर रहेगी पूरी तरह से नो एंट्री
जीपीओ गोलम्बर उपर या नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग (उत्तर) की ओर नहीं होगा। ये वाहन जीपीओ गोलम्बर से पश्चिम आर. ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकेंगी। डाकबंगला चौराहा, भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन एवं स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी वाहनों का परिचालन वर्जित होगा। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक इस मार्ग पर दोनों फ्लैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्य बंद मार्ग और वैकल्पिक व्यवस्था:
न्यू डाकबंगला रोड से एसपी. वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटी वाहन गोरियाटोली चौक से एग्जिबिशन रोड होते हुए जा सकेगी और इसी मार्ग से वापसी होगा।
गांधी चौक से गायघाट तक, गायघाट से चौक मोड़ पटना सिटी तक वन-वे रहेगा।
दीदारगंज से पश्चिम अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। ये वाहन दीदारगंज से न्यू बाईपास से टॉल प्लाजा होते हुए गंतव्य की ओर जा सकती है।
पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
खजांची रोड में वाहनों का प्रवेश केवल दक्षिण से उत्तर की ओर होगा। मखनियांकुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों का परिचालन वर्जित होगा।गोविन्द मित्रा रोड इस मार्ग में दोनों तरफ से यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। सब्जीबाग रोड में में दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनियांकुआँ रोड की ओर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नाला रोड मोड़ या हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
दिनकर गोलम्बर से मछुआटोली चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ये वाहन दिनकर गोलम्बर से वैशाली गोलम्बर से सैदपुर रोड होते हुए बारीपथ में जा सकेंगे।