दरभंगा में युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
BIHAR CRIME NEWS : दरभंगा में अपराधियों के अंदर खाकी का खौफ खत्म होता हुआ दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि आए दिन दरभंगा में अपराधी घटनाएं घटित हो रही है और इसको रोक पाने में दरभंगा की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक युवक की बहुत ही बेरहमी से चाकू गोदकर बेखौफ बदमाशों ने हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह घटना दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. मृतक युवक की पहचान संजय शाह के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के पिता राजू शाह ने बताया कि उनका बेटा यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के एक धर्मकांटा पर काम करता था. बीते 2 वर्ष पहले किसी बात को लेकर धर्म कांटा के मालिक का जमीनी विवाद हुआ था. इस वक्त बदमाशों ने मेरे बेटे को टारगेट कर लिया था और मौका मिलते ही आज उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है.
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन की घटना स्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने कहा की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU