गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के नौ अफसरों को राष्ट्रपति पदक, जानिये लिस्ट?

गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के नौ अफसरों को राष्ट्रपति पदक, जानिये लिस्ट?

REPUBLIC DAY NEWS : 76वां गणतंत्र दिवस पर बिहार के नौ अधिकारियों को उनकी विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दे, गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में बिहार के 9 अधिकारियों को इस बार विशिष्ट सेवा देने के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा.

 

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक पाने वालों में अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का नाम शामिल हैं. सराहनीय सेवा के लिए दो एसपी, संजय कुमार और मनोज कुमार को पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला, उपनिरीक्षक संजीत कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अतिमेश कुमार उपाध्याय, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत और जय प्रकाश को भी सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा.

इस बार गणतंत्र दिवस 2025 पर देशभर के विशिष्ट सेवा के लिए 101 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 746 पदक दिए जा रहे हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU