बिहार में भारी बारिश का रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 14 घंटे में इन जिलों में अति भारी वर्षा की आशंका
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे के भीतर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज वर्षा की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग ने लोगों से पक्के मकान में शरण लेने, बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूर रहने, तथा खुले में न रहने की सख्त सलाह दी है।किसानों से विशेष अपील की गई ....

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे के भीतर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज वर्षा की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग ने लोगों से पक्के मकान में शरण लेने, बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूर रहने, तथा खुले में न रहने की सख्त सलाह दी है।किसानों से विशेष अपील की गई है कि वे अगले कुछ घंटों तक खेतों की ओर न जाएं।
अगले 14 घंटे: इन जिलों में अति भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 14 घंटे के अंदर राज्य के चार जिले कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया में अति भारी बारिश की संभावना है।जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा व बेगूसराय में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 17 से 18 जुलाई के बीच के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा व बेगूसराय में 30/40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार में तेज हवा चलेगी। साथ ही इन जिलों में वज्रपात/मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की भी संभावना है।