पवन सिंह औरंगाबाद में खूब गरजे, कहा - 'अब क्या देखेंगे मेरे दुश्मन, तेरी जीत से ज्यादा मेरे हार के चर्चे हैं'

AURANGABAD : भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने औरंगाबाद के मंच से कुछ ऐसी बातें कहीं. जिससे पूरे बिहार में चर्चा होने लगी. औरंगाबाद में पवन सिंह खूब गरजे. उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधा और अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. पवन सिंह बार-बार कहते नजर आए की जनता उनका भगवान है. आज वह जो कुछ है वह जनता के बदौलत है.
पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में मिली हार पर चर्चा करने लगे तो उन्होंने बहुत ही शायराना अंदाज में एक बात कही. उन्होंने कहा - 'अब क्या देखेंगे मेरे दुश्मन, तेरी जीत से ज्यादा मेरे हार के चर्चे हैं'. जिस तरीके से पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा चुनाव का जिक्र किया और अपनी हार को भी जीत बताया. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि, पवन सिंह बिहार की राजनीति में फिर से अपना कदम जमाना चाहते हैं और उसके लिए उन्होंने कोशिश करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, पवन सिंह ने स्टेज प्रोग्राम के दौरान मंच से कहा कि. आपका पवनवा हारा नहीं है, पवन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पवनवा को निर्दलीय मेरी माता-बहिन, भाईयों, हमारे चाचा का प्यार मिला, ये किसी को नहीं मिल सकता है. इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा कि आपका पवनवा फिर लौट के आएगा.
पवन सिंह ने कहा कि मैं जो करता हूं सबके लिए करता हूं. उन्होंने कहा कि अभी मैं कुछ दिन पहले आया था, यहां पर एक शख्स को मार-मार कर हत्या कर दी गई थी. मैंने उनकी दो बिटिया को वचन दिया है कि मैं तुम्हारी शादी कराऊंगा. पवनवा कह कर मुकरने वालों में नहीं है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU