CM नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के तहत आज सिवान पहुंचेंगे, करोड़ों रुपए की देंगे सौगात 

CM नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के तहत आज सिवान पहुंचेंगे, करोड़ों रुपए की देंगे सौगात 

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा चल रहा है. आज प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सिवान जिला पहुंचेंगे. जहां वह करोड़ों रुपए की सौगात सिवान के लोगों को देंगे. सीएम नीतीश का प्रगति यात्रा पूरे बिहार में चल रहा है. बीते 6 दिसंबर 2025 को सीएम वैशाली पहुंचे थे. जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उनके साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

 

मुख्यमंत्री 11 बजे के करीब हेलीकॉप्टर से सीवान पहुंचेंगे, जहां वे जिले के लिए 700 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार लगभग 150 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी. मुख्यमंत्री का यह दौरा सीवान जिले में विकास की गति को और तेज करेगा इससे न केवल स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से सीवान में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी.

आपको बता दे, दूसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे. इसी बीच दूसरे चरण की प्रगति यात्रा के बाद अब सीएम नीतीश की तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आगामी 16 जनवरी से सीएम की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण शुरू होगा जो 29 जनवरी तक चलेगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU