प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती कराया गया
PATNA : प्रशांत किशोर की अचानक तबियत बिगड़ गई है. इसके बाद शेखपुरा हाउस में डॉक्टर को बुलाया गया और स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार की सुबह उनकी हालत अच्छी नहीं थी. उनके शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी और वे बुरी तरह थक चुके थे. इसके बाद, एक मेडिकल टीम उनके पटना स्थित आवास पर पहुंची और उनकी जांच की.
मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर अजीत प्रधान ने उनका मेडिकल परीक्षण किया और स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. डॉक्टरों के मुताबिक, लंबे समय तक बिना भोजन के रहना और शारीरिक तनाव से उनकी सेहत पर विपरीत असर पड़ा है. इसके बाद पीके को उनके घर से सीधे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें पूरी तरह से आराम और इलाज दिया जा रहा है.
70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना के जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पीके अपनी जिद्द पर अड़े रहे. आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना पुलिस ने 6 जनवरी की सुबह प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया.
पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें पटना सीविल कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने 25 हजार के बेल बॉन्ड पर शर्तों के साथ जमानत दे दी थी. प्रशांत किशोर ने कोर्ट की शर्त को मानने से इनकार कर दिया और बॉन्ड भरने से मना कर दिया था. जब उन्होंने बेल बॉन्ड नहीं भरा तो आखिरकार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया था, हालांकि करीब चार घंटे बाद में उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी गई थी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU