बिहार में 20 प्रतिशत महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान, DGP भट्टी ने किया एलान

बिहार में 20 प्रतिशत महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान, DGP भट्टी ने किया एलान

PATNA : बिहार में महिलाओं को नीतीश कुमार हमेशा आगे रखने की बात करते हैं. हर क्षेत्र में नीतीश कुमार महिलाओं को आरक्षण देते हैं. नीतीश कुमार चाहते हैं कि, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और नेतृत्व भी करें. राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के बाद, अब बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने भी एक बड़ा ऐलान किया है. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी अब बिहार के 20% थानों में महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान देने जा रहे है. 

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि, अब बिहार की 20 प्रतिशत महिला पुलिस अधिकारी थानों की अगुवाई करेंगी. डीजीपी ने साफ किया कि, बिहार में 20 प्रतिशत महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान होगी. डीजीपी ने कहा कि, बिहार पुलिस में कार्यरत महिलाओं की संख्या करीब 30 हजार हो गई है. उनमें से 223 महिला अधिकारी राज्यभर में थाना प्रभारी या अतिरिक्त थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं.

डीजीपी ने कहा कि, राज्य के हर थाने में महिला ‘हेल्प डेस्क’ की स्थापना की गई है. जहां शिकायत की सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक महिला पुलिस अधिकारी ही निष्पादित कर रही हैं. डीजीपी ने कहा कि, बिहार पुलिस, बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

REPORT - DESWA NEWS