ECI - जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिये
DESK : आज चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है. आपको बता दे, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहले विधानसभा चुनाव होंगे जम्मू-कश्मीर में 2018 में सरकार भंग होने के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. वहीं, हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी.
जम्मू कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या 90 हो गई है जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीट और पीओके लिए 24 सीट ही रिजर्व है. यहां चुनाव नहीं होगा. जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है. इस तरह से कुल 114 सीट है, इनमें से 90 पर चुनाव कराए जाएंगे.
REPORT - DESWA NEWS