सीतामढ़ी में मधकौल बांध टूटा, कई गांव हुए प्रभावित, बागमती नदी उफनाई 

सीतामढ़ी में मधकौल बांध टूटा, कई गांव हुए प्रभावित, बागमती नदी उफनाई 

SITAMADHI : नेपाल के तराई इलाकों में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण बिहार के सीमावर्ती इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड स्थित मधकौल बांध पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया. जिसके कारण से कई गांव प्रभावित हो गए हैं.

 

बागमती नदी के रौद्र रूप धारण करने के कारण पूरे इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. वही, तटबंध पर नदी के पानी का तेज दबाव बना हुआ है. इसी के कारण से सीतामढ़ी के बेलसंड स्थित मधकौल बांध टूट गया है. मधकौल बांध टूटने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा सीतामढ़ी के वरिये धिकारियों को दिया गया जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद की.

 

वही, माना जा रहा है कि इस बांध के टूट जाने के कारण करीब सैकड़ो घर प्रभावित हुए हैं. बाढ़ संभावित खतरे को लेकर सीतामढ़ी जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सीतामढ़ी DM और SP ने बेलसर प्रखंड के विभिन्न बांधों का निरीक्षण किया और उसे ठीक करने का भी निर्देश दिया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU