बिहार में जहरीली शराब से 25 की मौत, 5 की आंख की रौशनी गई, CM नितीश ने दिए जरूरी निर्देश 

बिहार में जहरीली शराब से 25 की मौत, 5 की आंख की रौशनी गई, CM नितीश ने दिए जरूरी निर्देश 

PATNA : बिहार के छपरा और सिवान में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. जहरीली शराब पीने से लगातार मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान और सारण जिला में बुधवार को हुई, जहरीली शराब कांड की उच्चस्तरीय समीक्षा की है. समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया है, उन्हें कहा है कि, वे घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लें. सारी जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें और इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

 

इस मामले में लोगों का कहना है कि, अब तक 36 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. वहीं पांच लोगों की आंख की रौशनी चली गई है. इसी बीच बिहार के DGP आलोक राज ने बताया कि, छपरा-सीवान में जहरीली शराब कांड में अबतक 25 लोगों की मौत हुई है. जिसमे सीवान में 20 और छपरा में 5 लोगों की मौत हुई है. डीजीपी ने बताया कि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

 

जानिये मामला है क्या?

आपको बता दें, 13 अक्टूबर को सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. जिसके बाद प्रशासन महकमें में खलबली मच गई थी. छपरा के मशरख थानाध्यक्ष के साथ कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. थास्थानीय लोगों का कहना है कि, दशहरे के दौरान शराब की बिक्री हुई थी. इस बार शराब में मेथेनॉल की अधिक मात्रा मिलाई गई थी. जो जहरीले साबित हुई या शरीर में जाकर फार्मेल्डिहाइड और फॉर्मिक एसिड में बदल जाती है, जो आंख, मस्तिष्क और अन्य अंगों को प्रभावित करती है, जिससे मौत हो जाती है. यह कोई पहले ही बार नहीं है, जब बिहार में जोहरीली शराब से इतनी मौतें हुई है. 2022 में भी छपरा में ऐसी ही घटना में 71 लोगों की जान चली गई थी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU