रामकृष्णा नगर थाना की दादागिरी!, पार्किंग को लेकर किया बवाल, मां-बहन की गाली के साथ झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने की दी धमकी 

रामकृष्णा नगर थाना की दादागिरी!, पार्किंग को लेकर किया बवाल, मां-बहन की गाली के साथ झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने की दी धमकी 

PATNA : हमारे सभ्य समाज में कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए पुलिस की नियुक्ति की जाती है, ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके, लेकिन जब यही पुलिसवाले आम लोगों को मां-बहन की गाली दें और झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दें, तो जरा सोचिए इस सभ्य समाज का क्या होगा? जी है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पटना के रामकृष्णा नगर थाना से. जहां पार्किंग को लेकर खुब बवाल हुआ है.

 

यह पूरा मामला रामकृष्णा नगर थाना गली में वृंदावन कॉलोनी की है. जहां पर पार्किंग को लेकर पुलिस वालों ने बवाल कर दिया. रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस ने पार्किंग को लेकर वहां के स्थानीय लोगों को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां और झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी. इसका वीडियो सामने आया है.

 

इस पूरे मामले में पटना हाईकोर्ट की लीगल इंटर्न रूपम कुमारी ने बताया कि, थाने में जगह नहीं रहने के कारण पुलिस वाले बीच रास्ते पर अपनी गाड़ी लगा देते हैं. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. जब इस मामले में रामकृष्णा नगर थाना प्रभारी को बताया गया तो वो भड़क गए और वो और उनका पुलिस वहां मौजूद लोगों को गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इतना ही नहीं पुलिस वालों ने झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे.

वही, स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वही, पटना हाईकोर्ट की लीगल इंटर्न रूपम कुमारी ने बताया कि, वह इस घटना की शिकायत पटना के आईजी से करेंगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU