गोपालगंज पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया, 7 तस्कर भी गिरफ्तार , अब मुख्य सरगना की है तलाश

गोपालगंज पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया, 7 तस्कर भी गिरफ्तार , अब मुख्य सरगना की है तलाश

पटना डेस्क : गोपालगंज पुलिस ने टेम्पो से एक क्विंटल दो किलो गांजा बरामद किया है। वही इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित सात गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई जादोपुर थाना के बंगारी गांव के पास किया है जहां इतने बड़े पैमाने पर गांजे की बरामदगी हुई।

पुलिसे के पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई कि गांजा की तस्करी उड़ीसा से जादोपुर के रास्ते सिवान के लिए की जा रही थी जिसको गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने जगह तक पहुंचने से पहले हीं जप्त कर लिया।


सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि उड़ीसा से तस्करी कर नशीला पदार्थ गांजा को गोपालगंज के रास्ते सिवान लाया जा रहा था इसी दौरान जादोपुर थाना पुलिस ने बंगरी गांव के समीप वाहन जांच के दौरान टेंपो के छत में बजाप्ता तहखाना बनाकर रखे गए एक क्विंटल दो किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही दो महिला सहित सात तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ जारी है। एसडीपीओ ने कहा की जानकारी ली जा रही है कि इस नशा के कारोबार में उड़ीसा से लगायत बिहार तक और किन किन लोगों की संलिप्तता है।

गिरफ्तार तस्कर में छत्तीसगढ़ के अंतरीप कुजूर,सिवान जिले के जामो बाजार गके जमीर मिया,सच्चिदानंद महतो,शैलेश प्रसाद और उदय कुमार सहित यादोपुर थाना के हरहरपुर गांव की मंजू देवी एवम मनका देवी के रूप में पहचान की गई है। बरामद गांजा की कीमत करीब 07 लाख रुपये आंकी गयी है।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक