सोनपुर मेले का हुआ आगाज, जानिए इस बार क्या है खास?
SONPUR : आज से सोनपुर मेले का आगाज हो चुका है. सोनपुर मेला इस बार 14 दिसंबर 2024 तक चलेगा एक महीने तक चलने वाले इस मेला आयोजन बहुत ही धूमधाम से हर वर्ष किया जाता है. आपको बता दे, सोनपुर मेला बिहार के सारण ज़िले के हरिहर क्षेत्र में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला है. यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगता है. इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है. सोनपुर मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. इस बार सोनपुर मेले में मधुबनी पेंटिंग कर आकर्षण आकृतियां बनाई जा रही है.
इस ऐतिहासिक मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि, सोनपुर मेले को भव्य बनाने के लिए विभाग ने सारी तैयारियां कर ली है. सोनपुर मेले में पहले दिन बॉलीवुड पार्श्व गायक-गायिका एश्वर्य निगम और दिपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी. जबकि 16 नवंबर को लोकगायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम होगा.
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे. इस बार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छह स्वीस कॉटेज बनवाया गया है. इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज की भी व्यवस्था की गयी है. स्वीस कॉटेज के लिए भारतीय पर्यटकों को रोज प्रति कॉटेज तीन हजार और विदेशी पर्यटकों का पांच हजार रुपये देने होंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU