रोहतास में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 7 सेकेंड में 10 बार पलटी, लोगों ने गाड़ी को सीधा किया

बिहार के रोहतास से एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है। जहां रोहतास धौडाढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार चलते ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार 10 बार पलटी और सड़क के किनारे पलटकर रुक गई। हादसा शनिवार को नेशनल हाईवे 19 पर हुआ। कार में सवार तीन लोग कोलकाता से वाराणसी जा रहे थे। इस हादसे का सीसीटीवी...

रोहतास में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 7 सेकेंड में 10 बार पलटी, लोगों ने गाड़ी को सीधा किया

बिहार के रोहतास से एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है। जहां रोहतास धौडाढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार चलते ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार 10 बार पलटी और सड़क के किनारे पलटकर रुक गई। हादसा शनिवार को नेशनल हाईवे 19 पर हुआ। कार में सवार तीन लोग कोलकाता से वाराणसी जा रहे थे। इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। 

हादसे का सीसीटीवी आया सामने

बता दें कि इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है जिसमे दिख रहा है कि 7 सेकेंड में पूरा हादसा होता है। 7 सेकेंड में कार- ट्रक से टकराती है, फिर किसी बॉल की तरह 10 बार पलटते हुए लुढ़कती है। हादसे के बाद गाड़ी दो चक्के पर आधी पलट कर रुक जाती है। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हुई और सभी ने मिलकर गाड़ी को सीधा किया।फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराते ही सड़क पर पलटने लगती है लेकिन ट्रक चालक गाड़ी नहीं रोकता है और वाराणसी की ओर निकल जाता है।

कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं

राहत की बात यह रही कि कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं। मौके पर ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद वे अपनी कार से ही वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वहीं जब इस सड़क दुर्घटना को लेकर धौडांड थाना अध्यक्ष मनोज कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार किया। घटना का वीडियो होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।