गोपालगंज के एसपी ने तीन थानेदार को किया सस्पेंड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान?
GOPALGANJ : जिस खाकी के कंधों पर आम जनता के सुरक्षा के जिम्मेदारी होती है. अगर वही शराब माफिया और गांजा व्यापारियों से मिलकर व्यापार करने लगे तो उस इलाके का क्या होगा? जी हां एक ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है. जहां तीन थानेदार को आज वहां के एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. इन तीनों पर शराब माफिया और गांजा कारोबारी से सांठगांठ होने की बात सामने आई है. इस मामले में गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कार्रवाई करते हुए तीनो थानेदार को सस्पेंड कर दिए है.
दअरसल, गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित को विश्वंभरपुर के थानेदार मनोज कुमार, कुचायकोट के थानेदार सुनील कुमार और जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार के खिलाफ शराब माफिया और गांजा कारोबारी से सांठगांठ की शिकायत मिल रही थी. जब एसपी ने जांच कराई तो आरोप को सही पाया और बड़ा एक्शन लेते हुए तीनों थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है.
वही, जांच में पता चला कि, थानेदार पिंटू कुमार ने एक कुरियर कंपनी के वैन से 250 किलोग्राम गांजा बरामद को बरामद किया था, लेकिन सरकारी दस्तावेजो में सिर्फ 70 किलो गांजा बरामद होने की जानकारी दी गई थी. वही, विश्वंभरपुर के थानेदार मनोज कुमार, कुचायकोट के सुनील कुमार शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब कारोबार करते थे. इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने तीनों थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU