60 लाख के फिक्स विंग ड्रोन की तलाश में लग गए 3 ड्रोन 200 जांबाज, अबतक हाथ खाली

60  लाख के फिक्स विंग ड्रोन की तलाश में लग गए  3 ड्रोन  200  जांबाज, अबतक हाथ खाली

देसवा डेस्क : 4 मई से शराब खोजने वाला ड्रोन गायब हो गया...ड्रोन की कीमत 60 लाख रुपया बताई जारही है...जिसको बिहार सरकार ने शराब ढूंढनें के लिए खरीदा था...अब उस ड्रोन को ढूंढनें के लिए 200 लोगों के साथ 3 ख़ास ड्रोन लगाए गए हैं...बता दें की छपरा में शराब तलाशने निकला ड्रोन लापता हो गया...जिसको लेकर अफरातफरी मचा हुआ है...

अब छपरा के दियारा क्षेत्र तेलपा और उसके आसपास के क्षेत्र में रविवार से हीं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार ड्रोन की तलाश जारी है...बतादें कि 4 मई से लेकर अबतक पूरे दियारा को खंगाल देने का उत्पाद विभाग के द्वारा दावा किया जा रहा है...लेकिन अबतक कुछ भी हाथ नहीं आया...ड्रोन के लास्ट लोकेशन के आधार पर 200 लोगों की विशेष टीम को 3 ड्रोन के साथ सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है...सूत्रों की माने तो 200 लोगों की टीम को चार हिस्सों में बांट कर अलग अलग दिशा में लगाया गया है...जिनका इस सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान दियारा क्षेत्र के खेतों में दौड़ते दौड़ते हालत खराब हो गया है...बता दे कि पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग के कर्मी लगातार सात से आठ घंटे तक ड्रोन को तलाशने का काम कर रहे हैं...

इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय और उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा किया जा रहा है...जिनका कहना है कि जबतक ड्रोन नहीं मिल जाता सर्च ऑपरेशन चलता रहेगा...इस पूरे ऑपरेशन में स्थानीय जनता से भी अपील किया जा रहा है कि प्रशासन का सहयोग करें...सहयोग करने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं किया जाएगा...साथ हीं उनको इनाम भी दिया जाएगा...

बिहार में 2016 से हीं पूर्ण शराब बंदी है...CM नीतीश के इस फैसले का सबने समर्थन किया...लेकिन हास्यास्पद ये है कि बिहार में शराब कभी बंद नहीं हुई... बल्की बाईपास से शराब के चहेतों के घर तक शराब पहुंचने लगी...शराब की तस्करी ने इतना जोर पकड़ा कि सूबे के पुलिस प्रशासन को सारे मामलों को छोड़ कर शराब खोजने के लिए लगा दिया गया...पुलिस और उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी को रोकने के लिए तमाम उपाय किये...लेकिन शराब माफियाओं ने भी साबित कर दिया तू डाल-डाल मैं पात-पात ...और 2016 से लगायत अब तक ये चूहे बिल्ली का खेल जारी है... 

रिपोर्ट : कुमार कौशिक