मुस्लिम शबाना ने हिन्दू अभिषेक से कर ली शादी अब बाप बना जान का दुश्मन तो पुलिस के सामने सुरक्षा की लगाईं गुहार

मुस्लिम शबाना ने हिन्दू अभिषेक से कर ली शादी अब बाप बना जान का दुश्मन तो पुलिस के सामने सुरक्षा की लगाईं गुहार

मुजफ्फरपुर: एक मुसलमान लड़की टाउन डीएसपी के ऑफिस पहुंची...उसने अपना परिचय देते हुए डीएसपी से तपाक से कहा... मेरा अपहरण नहीं हुआ है बल्कि अपनी मर्जी से मैं अपने प्रेमी के साथ गई थी...और हम दोनों ने लव मैरिज कर लिया है...वहीं उसने बताया...कि मेरे परिवार वाले  मेरे पति की हत्या करना चाहते हैं...दरअसल घर के पास ही रहने वाले अभिषेक नाम के युवक से वो 4 साल से प्यार करती थी...दोनों एक दुसरे से बेहद प्यार करते हैं...लेकिन इनका प्यार परिवार वालों को नहीं मंजूर था...फिर दोनों घर छोड़ कर फरार हो गए... पिछले महीने उसने अभिषेक के साथ दिल्ली के एक मंदिर में शादी की... उसकेबाद तीस हजारी कोर्ट में इसे रजिस्टर्ड कराया... अब मेरे परिवार वालों ने मेरे पति और उनके पूरे परिवार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया...

 

 

 और अहियापुर थाना इलाके से गायब शबाना ने पुलिस को एक एक बात बता दी... पुलिस के साथ-साथ कैमरे पर भी लड़की ने कहा कि वो अपने पति अभिषेक के साथ रहना चाहती है... इस विषय में डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया... कि लड़की का कोर्ट में 164 का बयान करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है... लड़का और लड़की दोनों ही बालिग हैं... दरअसल, शबाना के पिता ने अपनी बेटी के किडनैप करने का मामला दर्ज कराया है... अब शबाना ने बयान दर्ज कराया है... कि उसके अब्बा और परिजन अभिषेक की हत्या करा सकते हैं.... इसलिए सुरक्षा व्यवस्था किया जाय...

 

 

अब मुजफ्फरपुर में मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की प्रेम कहानी कई अड़चनों से गुजर रही है... मुस्लिम लड़की ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली... लड़की के पिता ने थाने में लड़की को किडनैप किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी...लड़की का कहना है कि उसके पिता, उसके पति की हत्या कराना चाहते हैं...

 

 

शबाना ने बताया कि उसने 19 अप्रैल को दिल्ली में शादी की... उसके अब्बा नूर आलम ने अभिषेक और उसके परिवार पर अपहरण का केस करा दिया... अब वो चाहती है कि वे अपना केस वापस ले लें...वो अभिषेक के साथ खुश है और उसी के साथ रहना चाहती है... शबाना ने ये आरोप भी लगाया है कि उसके परिजन अभिषेक की हत्या करवा सकते हैं...शबाना ने एक हिन्दू लड़के से इश्क किया...उसके साथ घर छोड़ कर फरार हो गई....अभिषेक नाम के अपने प्रेमी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी करली...अब शबाना शालिनी बन चुकी है...जो सूबे में चर्चाओं का विषय बन गया है....

रिपोर्ट : कुमार कौशिक