दुलारचंद हत्याकांड:,सिविल कोर्ट में पेशी और फिर जेल, CJM कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मोकामा में दुलारचंद सिंह की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली नेता और जेडीयू (JDU) प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम ने देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित कारगिल चौक में अनंत सिंह के आवास पर छापेमारी की। करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम इस अभियान में शामिल रही, जिसका नेतृत्व पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया।वहीं अब पुलिस....

दुलारचंद हत्याकांड:,सिविल कोर्ट में पेशी और फिर जेल, CJM कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मोकामा में दुलारचंद सिंह की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली नेता और जेडीयू (JDU) प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम ने देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित कारगिल चौक में अनंत सिंह के आवास पर छापेमारी की। करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम इस अभियान में शामिल रही, जिसका नेतृत्व पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया।वहीं अब पुलिस पेशी के लिए अनंत सिंह को ब्लैक स्कॉर्पियो में लेकर पटना सिविल कोर्ट पहुंची।वहीं अनंत सिंह को CJM कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

11 घंटे से अनंत सिंह रंगदारी सेल में रहे
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने अनंत सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर पटना लेकर आई। 11 घंटे से अनंत सिंह रंगदारी सेल में रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा है कि वो रात भर सोए नहीं और पुलिस से कहते रहे कि घटना के वक्त वो काफिले के साथ आगे निकल चुके थे, पीछे क्या हुआ उन्हें पता नहीं।

यह एक अच्छा कदम है
वहीं, दुलारचंद यादव के पोता नीरज कुमार ने कहा कि, अनंत सिंह को फांसी की सजा मिलने के बाद दादा का ब्रह्मभोज करेंगे। मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जनसुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा, 'यह एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो अच्छा होता। जब ​​उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, तभी उन्हें  गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। अब महत्वपूर्ण यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है। यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है। गौरतलब हो कि 30 अक्टूबर को जनसुराज के कैंडिडेट के प्रचार के दौरान RJD नेता दुलारचंद (76) की हत्या हुई थी।