पश्चिम चंपारण में सांडों का भिड़ंत , कुंए में गिरने से एक की मौत एक को बचाया गया

पश्चिम चंपारण में  सांडों का भिड़ंत , कुंए में गिरने से एक की मौत एक को बचाया गया

पटना डेस्क : प•चम्पारण के रामनगर में अचानक झुंड बना कर सांडों का उदय हो गया। बीच बाजार सांड आपस में भिंड गए। साँसों के भिडंत से दहशत का माहौल बन गया, बाजार में भगदड़ मच गई। वही सांडों की झुंड में से दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते कुंआ में गिर गए, कुंए में गिरने के कारण एक की मौत हो गई और दूसरे को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


रामनगर थाना क्षेत्र के धनरपा गांव में दो सांढ आपस में लड़ते-लड़ते एक पुराने कुंए में गिर गए। जिसके बाद दोनों के रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू में एक सांड को जिंदा निकला जा सका जबकि दूसरे की कुंए में डूबने से मौत हो चुकी थी।  दो बजे रात्रि में अचानक दो सांढ लड़ते-लड़ते कुंआ में गिर पड़े। उनकी आवाज सुन ग्रामीण 3 बजे के करीब जमा हुए और फिर स्थानीय थाना और नगर परिषद को सूचना दी गई। जिसके बाद नप की टीम जेसीबी लेकर कुंआ में गिरे सांडों का रेस्क्यू करने पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद एक सांढ को सुरक्षित जिंदा निकाल लिया गया जबकि एक की मौत कुंए में हो चुकी थी।


ग्रामीणों का कहना है की दोनों सांड करीब 30 मिनट तक लड़ते रहे। इसी बीच दोनों लडते लड़ते एक पुराने कुंआ मे जा गिरे। जिसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दिया। जिसके बाद नगरपरिषद से रेस्क्यू के लिए चार घंटे बाद JCB आया और काफी देर तक रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है की इस घटना को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे रहे।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक