मोकामा के विधायक अनंत सिंह को बड़ा कानूनी झटका, दुलारचंद यादव हत्याकांड में जमानत याचिका खारिज

जदयू के नवनिर्वाचित विधायक और मोकामा क्षेत्र के चर्चित नेता अनंत सिंह को गुरुवार को भारी कानूनी झटका लगा है। दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अनंत सिंह की जमानत याचिका एमपी-एमएलए अदालत ने खारिज कर दी।अदालत के इस फैसले के बाद अनंत सिंह को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी और उन्हें बेऊर जेल में ही......

मोकामा के विधायक अनंत सिंह को बड़ा कानूनी झटका, दुलारचंद यादव हत्याकांड में जमानत याचिका खारिज

जदयू के नवनिर्वाचित विधायक और मोकामा क्षेत्र के चर्चित नेता अनंत सिंह को गुरुवार को भारी कानूनी झटका लगा है। दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अनंत सिंह की जमानत याचिका एमपी-एमएलए अदालत ने खारिज कर दी।अदालत के इस फैसले के बाद अनंत सिंह को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी और उन्हें बेऊर जेल में ही रहना होगा।

कानूनी टीम सक्रिय
अनंत सिंह पहले से इस मामले में जेल में बंद हैं और जमानत याचिका पर आज आई इस सुनवाई से उन्हें रिहाई की उम्मीद थी, लेकिन अदालत ने प्रस्तुत तर्कों को स्वीकार नहीं किया।वहीं जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह की कानूनी टीम सक्रिय हो गई है। उनके वकीलों ने साफ कहा है कि वे निचली अदालत के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे। यानी अब मामला पटना हाईकोर्ट की दहलीज़ तक पहुंच सकता है।  बता दें, जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी के समर्थक 75 साल के दुलारचंद यादव की मौत के मामले में अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। 1 नवंबर की रात पटना पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था।