नीतीश कुमार को शपथ के बाद मिल रही बधाइयाँ, तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर दी शुभकामनाएं

बिहार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के कई प्रमुख चेहरों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।इसी क्रम में, बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ..........

नीतीश कुमार को शपथ के बाद मिल रही बधाइयाँ, तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर दी शुभकामनाएं

बिहार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के कई प्रमुख चेहरों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।इसी क्रम में, बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएँ साझा कीं।

तेजस्वी ने लिखा....
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।'

https://x.com/yadavtejashwi/status/1991422859521192141?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1991422859521192141%7Ctwgr%5E194ed3b07444510e6134a4ccb2e3a98afbbdae50%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fbihar%2Fpatna%2Ftejashwi-yadav-congrats-nitish-kumar-swearing-in-as-bihar-chief-minister%2Farticleshow%2F125459469.cms

मुकेश सहनी ने लिखा,.....
महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे मुकेश सहनी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नई कैबिनेट के मंत्रियों को बधाई दी। मुकेश सहनी ने लिखा, 'नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् में शामिल सभी माननीय मंत्रियों को भी शुभकामनाएं। मुकेश सहनी ने आगे लिखा कि, 'आशा है कि नई सरकार बिहार के लोगों की उम्मीदों, भरोसे और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए अपने वादों को पूरा करेगी और राज्य के विकास में नई गति लाएगी। बिहारवासियों के जीवन में वास्तविक, सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव ही हमारी साझा आकांक्षा है।'