बेतिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

बेतिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

BETTIAH : बिहार के बेतिया में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. वहां अपराधी इतना बेखौफ हो चुके हैं कि, वह किसी की भी हत्या कर देते हैं और इसको रोक पाने में बेतिया की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के बढ़ते वर्चस्व को देखकर बेतिया के लोग दहशत में जीने को मजबूर है. वहां पुलिस की नहीं अपराधियों का खौफ बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला में एक महिला की सोए अवस्था में अपराधी में गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है.

 

ये घटना बेतिया के योगापट्टी थाना के बड़हरा खलवा टोला गांव की हैं. जहां पर अपराधियों ने सोये अवस्था में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान राजमती देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, राजमती देवी अपने कमरे में सो रही थी. तभी गांव के ही मंजूर गदी, अफलू यादव के साथ तीन लोग घर में घुसे और उसके सिर में गोली दाग दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए योगापट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया,  जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए, डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफ कर दिया. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई.

 

बताया जा रहा है कि, मृतक महिला राजमती देवी का बहुत दिनों से जमीन का विवाद गांव के ही लोग से चल रहा था. ऐसा आशंका का जताया जा रहा है की ये हत्या जमीनी विवाद के कारण की गई है. खैर, यह जांच का विषय है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU