बिहार चुनाव 2025: पटना में मतगणना की पूरी तैयारी, एनडीए-राजद दोनों खेमों में जश्न की हलचल तेज ‎

मतगणना से पहले ही पटना में जश्न का माहौल दिखने लगा है। राजधानी की ज्यादातर बैंड पार्टियाँ पहले से बुक हैं और मिठाइयाँ तैयार की जा रही हैं। कई प्रत्याशी कोलकाता से फूल मंगवा रहे हैं, ताकि जीत का जश्न और भव्य हो सके। हालाँकि, भाजपा और एनडीए के अन्य दलों ने अपनी तैयारियाँ अभी गोपनीय रखी हैं। वहीं बात करें जदयू की तो ‎जदयू प्रदेश कार्यालय में अभी से उत्साह का माहौल है। ‎सूत्रों के मुताबिक, 14 न.........

बिहार चुनाव 2025: पटना में मतगणना की पूरी तैयारी, एनडीए-राजद दोनों खेमों में जश्न की हलचल तेज ‎

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राजधानी पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों की मतगणना 14 नवंबर को होगी। प्रशासन ने मतगणना को लेकर ए.एन. कॉलेज परिसर में सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए हैं। मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी और उसके बाद EVM मतों की गिनती शुरू होगी। ‎चुनाव अधिकारियों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक शुरुआती रुझान आने लगेंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी। वहीं कल आने वाले रिजल्ट को लेकर दोनों गठबंधनों के दलों ने अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

‎पटना में सियासी जश्न की तैयारियाँ चरम पर
बता दें कि मतगणना से पहले ही पटना में जश्न का माहौल दिखने लगा है। राजधानी की ज्यादातर बैंड पार्टियाँ पहले से बुक हैं और मिठाइयाँ तैयार की जा रही हैं। कई प्रत्याशी कोलकाता से फूल मंगवा रहे हैं, ताकि जीत का जश्न और भव्य हो सके। हालाँकि, भाजपा और एनडीए के अन्य दलों ने अपनी तैयारियाँ अभी गोपनीय रखी हैं। वहीं बात करें जदयू की तो ‎जदयू प्रदेश कार्यालय में अभी से उत्साह का माहौल है। ‎सूत्रों के मुताबिक, 14 नवंबर को पार्टी दफ़्तर को बिजली की झालरों और फूलों से दुल्हन की तरह सजाने की योजना है। कार्यकर्ताओं को भी अपने घरों को सजाने का निर्देश दिया गया है।मिठाई का भी इंतजाम किया गया है और पार्टी में विश्वास जताया जा रहा है कि जनता एक बार फिर एनडीए को बहुमत देगी।

पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
‎राजद ने भी जीत के जश्न की तैयारी तेज कर दी है। हालाँकि पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कई प्रत्याशियों ने मिठाइयों के ऑर्डर पहले ही बुक करा लिए हैं।  जिनकी जीत की ज्यादा संभावना है, उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए काउंटिंग के दिन भोज का आयोजन भी किया है। कई विधानसभा क्षेत्रों में जश्न की तैयारियाँ बड़े स्तर पर की जा रही हैं। वहीं ‎भाजपा नेताओं ने कहा है कि वे परिणाम घोषित होने के बाद ही जश्न मनाएँगे।वहीं, लोजपा (रामविलास) की ओर से कहा गया “हम एनडीए की जीत को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हैं। नतीजों के दिन फुलझड़ियाँ चलेंगी और लड्डू बाँटे जाएँगे।”

‎ 14 नवंबर की सुबह से मतगणना शुरू 
‎उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने भी स्पष्ट किया है कि परिणाम आने के बाद ही प्रतिक्रिया देंगे, अभी किसी तरह की तैयारी नहीं की गई है। बता दें कि अब बस कुछ घंटों की बात है । 14 नवंबर की सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी, और फिर तय होगा कि बिहार की सत्ता की चाबी इस बार किस गठबंधन के पास जाएगी एनडीए या महागठबंधन।