बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतगणना के दिन पटना के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीएम का आदेश जारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों का इंतजार अब अपने अंतिम चरण में है। राजधानी पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य ए.एन. कॉलेज परिसर में किया जाएगा।गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। पहले बैलेट पेपरों की गिनती होगी और उसके बाद EVM गिनती .....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों का इंतजार अब अपने अंतिम चरण में है। राजधानी पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य ए.एन. कॉलेज परिसर में किया जाएगा।गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। पहले बैलेट पेपरों की गिनती होगी और उसके बाद EVM गिनती शुरू होगी। अनुमान है कि सुबह 9 बजे से शुरुआती रुझान आने लगेंगे।वहीं मतगणना के दिन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के तहत पटना जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में पठन-पाठन यातायात प्रबंधन, लोक सुविधा एवं जनहित के दृष्टिकोण से स्थगित किया जा रहा है। मतगणना के चलते मतगणना स्थल के आसपास और शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बलों और चुनाव संबंधी वाहनों का आवागमन बढ़ जाएगा। ऐसे में, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और सामान्य यातायात को बाधित होने से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।जिलाधिकारी के आदेशानुसार, पटना जिले के सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन 14 नवंबर को स्थगित रहेगा। ये अवकाश केवल एक दिन के लिए लागू किया गया है। 12वीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
पटना के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है
बता दें कि पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 को संपन्न होगी। इसके लिए मुख्य केंद्र एएन कॉलेज को बनाया गया है। मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू होना निर्धारित है। इस दौरान कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पटना के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।













