तारापुर सीट पर BJP का दांव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे उम्मीदवार?, JDU में असंतोष
बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह ऐलान उनके बड़े भाई रोहित चौधरी ने किया है। इस घोषणा के बाद तारापुर की राजनीति में हलचल मच गई है, क्योंकि यह सीट वर्तमान में जेडीयू के पास है। सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि “भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर से नामांकन करेंगे।”उन्होंने यह भी दावा किया.....

बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह ऐलान उनके बड़े भाई रोहित चौधरी ने किया है। इस घोषणा के बाद तारापुर की राजनीति में हलचल मच गई है, क्योंकि यह सीट वर्तमान में जेडीयू के पास है। सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि “भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर से नामांकन करेंगे।”उन्होंने यह भी दावा किया कि सम्राट चौधरी इस सीट से रिकॉर्ड 25 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
सात बार जीत चुके हैं शकुनि चौधरी
गौरतलब है कि पहले रोहित चौधरी खुद इस सीट से दावेदार थे, लेकिन अब उन्होंने अपने छोटे भाई को समर्थन देने का ऐलान किया है।बता दें कि तारापुर सीट सम्राट चौधरी के परिवार के लिए नई नहीं है।शकुनि चौधरी, उनके पिता, इस सीट से 7 बार विधायक रह चुके हैं।पिछले 15 वर्षों से यह परिवार तारापुर की राजनीति से दूर था।रोहित चौधरी के मुताबिक अब समय है कि “परिवार की वापसी” हो और जनता को फिर से विकल्प मिले। फिलहाल तारापुर सीट JDU की मौजूदा विधायक के पास है। हालांकि, एनडीए के तहत सीट बंटवारे में यह सीट भाजपा के खाते में जा सकती है। अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सम्राट चौधरी की दावेदारी के बाद कयास तेज़ हैं।
JDU खेमे में नाराजगी
सूत्रों के अनुसार, JDU खेमे में इसको लेकर नाराजगी है, और पार्टी में अंदरखाने विरोध के स्वर उभर रहे हैं।तारापुर विधानसभा सीट को हमेशा से राजनीतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील और प्रभावशाली सीट माना जाता है।यहां जातीय समीकरण, स्थानीय प्रभाव और पारिवारिक विरासत बड़ी भूमिका निभाते हैं।अब जब सम्राट चौधरी खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं, तो मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।