चिराग पासवान पटना आते ही लाठीचार्ज पर दिया बड़ा बयान, बोले- कभी नीतीश को तानाशाह कहती थी RJD.. आज स्वर बदल गये
पटना डेस्क : शनिवार सुबह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. वो पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मी से बात करते हुए. पटना में हुये लाठीचार्ज के विरोध में सरकार पर हमला बोला दिया. दिल्ली से पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने आरजेडी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया कि, कुछ दिन पहले राजद के लोग भी लाठी खा रहे थे. उस समय तो हाय तौबा मच रहा था. जब आरजेडी के विधायकों को विधानसभा में मार्शल के द्वारा पकड़-पकड़ के बाहर ले जा रहा था. उस वक्त यही लोग मुख्यमंत्री को तानाशाह बोलते थे. लेकिन आज सत्ता बदलते ही उनके स्वर बदल गये.
चिराग पासवान ने कहा कि, सरकार की नीतियों से कोई भी लोग असहमत हो रहे हैं, तो उसके खिलाफ सरकार लाठी चलाने का काम कर रही हैं. सरकार इतनी बर्बरता से लाठी चला रही है कि, इसमें लोगों की जान तक चली जा रही है. जो लोग बार-बार लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. क्या उनके लिए यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है. सही मायने में लोकतंत्र की खूबसूरती वही होता है. जहां सत्ता पक्ष के सामने विपक्ष अपनी बातों को मजबूती से रखते.
चिराग पासवान ने कहा कि, जिस तरीके से लाठीचार्ज में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हुई है. उसकी जवाबदेही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेनी चाहिये. क्योंकि वह मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री भी हैं.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक