पुलिस को चैलेंज देने वाली चोरनी गिरफ्तार, खुद के घर में भी कर दिया हाथ साफ, लेटर में लिखा-लव यू पुलिस मामा .. हम आपसे तेज
बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल इलाके में चोरी करने के बाद पुलिस को खुली चुनौती देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल जिस चोर ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था । जिसने ना सिर्फ चोरी की बल्कि चिट्ठी छोड़कर पुलिस को चैलेंज भी किया था।वह चोर कोई और नहीं एक लड़की है। हैरत की बात यह कि लड़की ने अपने घर को भी नहीं छोड़ा। खुद के घर में भी हाथ साफ कर दिया।ये मामला..

बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल इलाके में चोरी करने के बाद पुलिस को खुली चुनौती देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल जिस चोर ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था । जिसने ना सिर्फ चोरी की बल्कि चिट्ठी छोड़कर पुलिस को चैलेंज भी किया था।वह चोर कोई और नहीं एक लड़की है। हैरत की बात यह कि लड़की ने अपने घर को भी नहीं छोड़ा। खुद के घर में भी हाथ साफ कर दिया।ये मामला ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
गृहस्वामी की बेटी ही निकली चोर
गौरतलब हो कि पिछले दिनों पकड़ीदयाल थाना के बड़का गांव में रामायण सिंह के घर चोरी हो गई। घटनास्थल से बरामद लेटर को पढ़ते ही पकड़ीदयाल पुलिस हरकत में आ गई और जांच को तेज कर दिया। कई टीम गुप्त रूप से जांच कर रही थी। पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब पता चला कि गृहस्वामी की बेटी ही चोरी कर रही है। मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पता चला कि रामायण सिंह की बेटी ने ही घर का सामान छिपाकर चोरी होने की बात फैलायी थी। पकड़ीदयाल डीएसपी महिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि पुलिस को आश्चर्य हुआ कि एक लड़की अपने ही घर में दोपहर में चोरी कर लेती है और अज्ञात चोरों के नाम को बदनाम करती है।
सभी सामान को घर के पीछे छुपा कर रखा था
वहीं डीएसपी ने बताया कि रामायण सिंह के घर में जो चोरी हुई उसे उनकी लड़की ने ही अंजाम दिया था और सभी सामान को घर के पीछे छुपा कर रखा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़की ने सारी सच्चाई उगल दी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने यह स्वीकार किया कि उसीने इस घटना को अंजाम दिया। डीएसपी ने बताया कि पिछले आठ घरों में जो चोरी हुई है उसकी भी जांच पुलिस कर रही है। उसका भी भंडाफोड़ जल्द किया जायेगा। गौरतलब हो कि बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला स्थित पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव में अजीबो गरीब घटना हुई है। एक घर में चोरी करने के बाद चोर वहां एक लेटर छोड़ कर चला गया। जिसमें लिखा है- लव यू पुलिस मामा हम आपसे तेज हैं। 10 घरों में चोरी करना है। 8 में कर चुके हैं, 2 बाकी है।'चोरों ने यह भी लिखा, 'घर देखने में गरीब लगता था, लेकिन माल पूरा मिला।'