मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना जज को पड़ गया भारी, SP ने काट दिया चालान, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

बिहार के मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना एक जज को भी भारी पड़ गया। एक जज साहब की गाड़ी गलत तरीके से सड़क पर लगी थी। जज साहब की गाड़ी को नो पार्किंग में खड़ी देखकर स्थानीय लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर फोटो शेयर करना शुरू कर दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात को इसकी जानकारी हुई तो मामले की जांच की गई और सही ..

मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना जज को पड़ गया भारी, SP ने काट दिया चालान, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

बिहार के मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना एक जज को भी भारी पड़ गया। एक जज साहब की गाड़ी गलत तरीके से सड़क पर लगी थी। जज साहब की गाड़ी को नो पार्किंग में खड़ी देखकर स्थानीय लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर फोटो शेयर करना शुरू कर दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात को इसकी जानकारी हुई तो मामले की जांच की गई और सही पाए जाने पर ₹500 का चालान काटा गया। सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी चर्चा हो रही है।

गाड़ी का चालान करने हेतु निर्देश 

मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में न्यायाधीश का बोर्ड लगा हुआ एक वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके सड़क पर लगाया गया था। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची। मामला संज्ञान में आते ही जिला जज से उन्होंने संपर्क किया। जिला जज ने तुरंत मामले की इंक्वायरी की और संबंधित गाड़ी का चालान करने हेतु निर्देश दिया। 

ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर लगा दी थी

दरअसल कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए लगातार नए नए प्रयोग कर रहे एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वह गाड़ी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की थी। उनके ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर लगा दी थी। चूंकि मामला न्यायपालिका से जुड़ा था इसलिए जिला जज को अवगत कराया गया। तुरंत मामले की इंक्वायरी की और संबंधित गाड़ी का चालान करने हेतु निर्देश दिया। जिसके बाद उस गाड़ी का चालान काटा गया। एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।