ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी का करारा जवाब, कहा - 'नफरत फैलाने वाले की संगत में जाने का असर'
PATNA : केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह के बयान पर आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करारा जवाब दिया है. दरअसल, ललन सिंह ने बयान दिया था कि, अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं. इस पर ही आज पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, छोड़िए ललन सिंह की बात हम लोगों के साथ थे तो प्रधानमंत्री और अमित शाह को क्या-क्या बोलते थे. इधर है तो इधर की बात करेंगे. उधर है तो उधर की बात करेंगे. अब नफरत फैलाने वाले लोगों के साथ ललन जी हैं, तो फिर नफरत फैलाने की ही बात करेंगे ना, इसलिए मुझे इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है.
वही, तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का काम देख लीजिए. उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? आज खुलेआम पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है. पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है. कोई देखने वाला नहीं है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग इनके नफरत के डिजाइन को जानते हैं. यदि बिहार में कोई गलत काम करने की कोशिश करेगा तो हम लोग चुप बैठने वाले लोग नहीं है. भले ही कोई कुछ भी करें. हमलोग सभी के साथ है और किसी के साथ गलत काम नहीं होने देंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU













