बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू, नये विधायकों ने ली शपथ 

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू, नये विधायकों ने ली शपथ 

PATNA : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. इस बार सत्र सबसे छोटा है. महज पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. सदन में आज सबसे पहले चारों नए विधायकों को शपथ दिलाया गया. इमामगंज से दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी, रामगढ़ से अशोक सिंह को शपथ ग्रहण कराया गया. इन लोगों को पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया गया. हालांकि, तरारी के विधायक विशाल प्रशांत आज सदन नहीं पहुंचे. वह कल अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

वही, सत्र शुरू होने से ठीक पहले नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया है. उसके बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया. उसके कुछ समय बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन पहुचें. जिनका राजद के नेताओं ने स्वागत किया. इससे पहले मानसून सत्र में तेजस्वी सदन नहीं पहुंचे थे. ऐसे में इस बार भी इनके आगमन को लेकर सत्तारूढ़ दल के तरफ से काफी सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन नेता सदन पहुंचे.

आपको बता दे, 26 नवंबर और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 28 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से सरकार पास करायेगी. अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU