आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर पीएम मोदी, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन,पटना में PM का रोड शो, 3000 जवान रहेंगे तैनात

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पीएम  आज (29 मई) शाम करीब 4 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान PM मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत BJP के तमाम बड़े नेता और..

आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर पीएम मोदी, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन,पटना में PM का रोड शो, 3000 जवान रहेंगे तैनात
PM MODI

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पीएम  आज (29 मई) शाम करीब 4 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान PM मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत BJP के तमाम बड़े नेता और सांसद मौजूद रहेंगे। इसके बाद PM मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान करीब 3000 जवान तैनात रहेंगे। 

स्वागत के लिए पटना सज-धज कर तैयार 

बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए पटना सज-धज कर तैयार है। 25 से अधिक सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पटना में करेंगे। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकस है। रोड शो में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित ‌BJP दफ्तर पहुंचेंगे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

शुक्रवार( 30 मई) को रोहतास में जनसभा 

वहीं पीएम मोदी अगले दिन यानी शुक्रवार( 30 मई) को रोहतास में जनसभा करेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 16 योजनाओं का शिलान्यास और उद‌्घाटन करेंगे।इसमें 29,000 करोड़ की लागत से बनने वाला नवीनगर पावर प्लांट, पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे, वाराणसी-कोलकाता-रांची एक्सप्रेस-वे और गंगा ब्रिज बक्सर परियोजना शामिल हैं।

PM मोदी का रोड शो

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PM बिहार आ रहे हैं। PM मोदी का रोड शो 45 मिनट का होगा, जो एयरपोर्ट से BJP दफ्तर तक होगा। इस दौरान शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ-साथ करीब 3 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।रोड-शो के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों पर स्नाइपर की तैनाती रहेगी।

 बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर से पटना में रोड शो वाली जगहों के अलावा रोहतास में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी व्यवस्था की गई है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। निर्देश दिया गया है कि PM के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी

नई योजनाओं की सौगात देंगे

जानकारी के लिए बता दें कि 29 मई को पटना में PM मोदी के रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में शाम 4 से रात 8 बजे तक बदलाव किया गया है। बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।इसके अलावा 30 मई को सुबह 9 बजे से 10.10 बजे तक एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री 20 जून के आसपास फिर से बिहार आएंगे और नई योजनाओं की सौगात देंगे।