पटना के ए.एन. कॉलेज में होगी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग के बाद अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। राजधानी पटना में गुरुवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना ए.एन. कॉलेज में की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी, जो लगभग आधे घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से EVM....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग के बाद अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। राजधानी पटना में गुरुवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना ए.एन. कॉलेज में की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी, जो लगभग आधे घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी। अनुमान है कि सुबह 9 बजे से ही शुरुआती रुझान आने लगेंगे।
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबलें तैयार
पटना के 14 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना कार्य निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में होगा।
हर राउंड की गिनती के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। अनुमान है कि दोपहर 12 बजे के बाद से उम्मीदवारों के हार-जीत के नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे। विजेता प्रत्याशियों को पटना डीएम द्वारा ए.एन. कॉलेज परिसर में ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
विजय जुलूस पर सख्त प्रतिबंध
निर्वाचन आयोग ने मतगणना और परिणाम घोषणा के दिन सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। किसी भी उम्मीदवार या समर्थक को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।यह प्रतिबंध मतगणना स्थल के साथ-साथ पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 16 नवंबर तक लागू रहेगा। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वहीं मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। चाहे अधिकारी हों, पुलिसकर्मी, मतगणना कर्मी या किसी राजनीतिक दल के एजेंट — किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।यदि कोई व्यक्ति मोबाइल के साथ पकड़ा गया, तो उसका फोन जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी को पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं।
सीसीटीवी निगरानी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि ए.एन. कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय रखी गई है। केंद्र के हर हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं — गिनती टेबल से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम और मीडिया जोन तक हर गतिविधि रिकॉर्ड की जाएगी।राजनीतिक दलों के एजेंटों के ठहरने के स्थानों पर भी निगरानी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की संभावना को खत्म किया जा सके।केवल अधिकृत प्रवेश पास वाले व्यक्तियों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। ये पास जिला प्रशासन द्वारा मतगणना कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को जारी किए गए हैं। जिनके पास पास नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।













