गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र में बड़ा एक्सीडेंट, कार–ऑटो की टक्कर,डिवाइडर तोड़ते हुए बीच सड़क पर गिरी

बिहार में बेलगाम होती तेज रफ्तार एक बार फिर सड़क हादसे की वजह बनी है। राजधानी पटना के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल पथ पर आज कार और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार स्किड करती हुई डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए बीच सड़क..................

गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र में बड़ा एक्सीडेंट, कार–ऑटो की टक्कर,डिवाइडर तोड़ते हुए बीच सड़क पर गिरी

बिहार में बेलगाम होती तेज रफ्तार एक बार फिर सड़क हादसे की वजह बनी है। राजधानी पटना के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल पथ पर आज कार और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार स्किड करती हुई डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गई।

दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। दोनों को इलाज चल रहा है। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

डायल-112 पर मिली सूचना
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने डायल-112 पर सूचना दी थी। हालांकि, जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था। एक घायल का इलाज रूबन अस्पताल में, जबकि दूसरे का पीएमसीएच में चल रहा है।हादसे में शामिल दोनों वाहनों को हटाकर गांधी मैदान ट्रैफिक थाना लाया गया है। मामले की जांच गांधी मैदान ट्रैफिक थाना, दीघा थाना के सहयोग से कर रही है।गौरतलब है कि पटना सहित पूरे बिहार में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना लगातार सड़क हादसों का कारण बन रहा है। बावजूद इसके, चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को जान और माल के नुकसान के रूप में भुगतना पड़ रहा है।