पटना गांधी मैदान में रावण वध का भव्य आयोजन, प्रशासन ने लागू किया विशेष ट्रैफिक प्लान
राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल (गुरुवार) रावण वध का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को देखते हुए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। हजारों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है।ट्रैफिक डायवर्जन गुरुवार सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस दौरान गांधी मैदान के आसपास का इलाका पूरी तरह पुलिस निगरानी में होगा और अनाधिकृत वाहनों की एंट्री पर रोक....

राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल (गुरुवार) रावण वध का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को देखते हुए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। हजारों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है।ट्रैफिक डायवर्जन गुरुवार सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस दौरान गांधी मैदान के आसपास का इलाका पूरी तरह पुलिस निगरानी में होगा और अनाधिकृत वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। गांधी मैदान के चारों ओर सुरक्षा घेरे को देखते हुए कई महत्वपूर्ण मार्गों को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।
ट्रैफिक डायवर्जन और मार्ग बंद:
भट्टाचार्या चौराहा से गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। इसी तरह डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक केवल वीआईपी और पासधारी वाहनों को ही जाने की इजाजत दी गई है।
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड तक गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।वहीं जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क तक का मार्ग सिर्फ आपातकालीन सेवाओं—जैसे एम्बुलेंस और दमकल—के लिए ही खुला रहेगा।
रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, ठाकुरबाड़ी मोड़ और बाकरगंज मोड़ से गांधी मैदान तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी।इसी तरह आईएमए हॉल, होटल पनाश, ट्विन टावर और मौर्या होटल से गांधी मैदान की ओर सभी रास्तों को सील कर दिया जाएगा।
गोविंद मित्रा रोड मोड़ से कारगिल चौक और बुद्ध मार्ग से कोतवाली टी प्वाइंट होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जाने वाले सभी मार्गों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा, ठेला और टेंपो को डायवर्ट किया जाएगा।इन्हें आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ की ओर भेजा जाएगा, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके पर दबाव न पड़े।
पार्किंग पर सख्त पाबंदी
वहीं जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा और डाकबंगला से पटना जंक्शन गोलंबर तक कहीं भी पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह रामगुलाम चौक से एक्जीबिशन रोड तक सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी।
चिल्ड्रेन पार्क (डीएम आवास) से पुलिस लाइन तिराहा तक किसी भी तरह के वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे। यह व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने और रास्तों को आपातकालीन सेवाओं के लिए सुगम बनाए रखने के लिए की गई है।
प्रशासन ने पासधारी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है। एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर, ज्ञान भवन परिसर, एसबीआई परिसर और जेपी गंगा पथ का एक फ्लैंक पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मौर्यालोक परिसर, वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन और हार्डिंग रोड (जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक) पर सड़क के दोनों फ्लैंकों में एक-एक लेन पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।