हनुमान बने रहने की क्या मजबूरी?" -चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी यादव का करारा जवाब

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला, तो राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए चिराग को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।चिराग पासवान ने कहा-'एक के बाद एक जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुका है।'हत्या, लूट, अपहरण और रेप। ऐसा लग रहा है मानो....

हनुमान बने रहने की क्या मजबूरी?" -चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी यादव का करारा जवाब

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला, तो राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए चिराग को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।चिराग पासवान ने कहा-'एक के बाद एक जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुका है।'हत्या, लूट, अपहरण और रेप। ऐसा लग रहा है मानो प्रशासन पूरी तरह से फेल है। ऐसा ही रहा तो आने वाली स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।मैं भी मानता हूं चुनाव की वजह से इन घटनाओं को किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की गलती है, उन्हें ऐसे लोगों को रोकना चाहिए। प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है। बिहार और बिहारियों को सुरक्षा देना इनके बस में नहीं है।'

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना: "हनुमान क्यों बने हैं?"
बता दें कि चिराग पासवान के इसी बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तीखा जवाब दिया है।एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-सिर्फ बोलने या ऐसे बयान देने से कुछ नहीं होगा। मुझे समझ नहीं आता उनके हनुमान बने रहने की क्या मजबूरी है।तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके पिता की तस्वीरों को तोड़ा गया। जिनसे उनका घर छीना गया। जिनकी पार्टी में फूट डलवाया गया। पार्टी का सिंबल 'बंगला' छीन लिया गया। फिर भी अगर वो हनुमान हैं, तो आखिर ऐसी क्या मजबूरी है। वहीं सरकार पर सवाल उठाने के कारण को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार से सब ठीक नहीं चल रहा होगा, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद बनना है, लेकिन जिगर नहीं है। अगर सीएम बनना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात क्यों कर रहे हैं।ऐसे बयान से खुद को कमजोर साबित कर रहे हैं। आप गठबंधन में भी लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते।'