लापता की तलाश जारी-तेजस्वी यादव पर BJP का तंज,आरजेडी ने कहा-गरीबों के दिल में खोजें
नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार तेज हो गया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है।बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने से लेकर और परिणाम घोषित होने के बाद भी तेजस्वी यादव की सार्वजनिक गतिविधियों में कमी को लेकर बीजेपी......
नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार तेज हो गया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है।बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने से लेकर और परिणाम घोषित होने के बाद भी तेजस्वी यादव की सार्वजनिक गतिविधियों में कमी को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।
बीजेपी का तंज: "लापता की तलाश जारी"
बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर साझा करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा है। पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है "बीता साल, लेकिन जारी है लापता की तलाश!"। पोस्टर में तेजस्वी यादव का नाम, उम्र और पहचान का उल्लेख करते हुए उन्हें चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू प्रसाद यादव का पुत्र बताया गया है।इतना ही नहीं, पोस्टर के साथ फिल्म दुश्मन के मशहूर गीत की पंक्तियां भी जोड़ी गईं हैं "चिट्ठी न कोई संदेश, ना जाने कौन सा देश, कहां तुम चले गए"। दरअसल बीजेपी का आरोप है कि बिहार इस वक्त कई गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ना खुद दिखाई दे रहें हैं और नाहीं उनकी आवाज़ कहीं सुनाई दे रही है।
पहली बार नहीं, पहले भी लग चुके हैं आरोप
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर "गायब" रहने का आरोप लगाया हो। इससे पहले भी बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि हार का सामना करने के बजाय तेजस्वी यादव यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव को लेकर उठे सवालों पर RJD ने भी कड़ा जवाब दिया है। पार्टी के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा BJP के नेता तेजस्वी यादव को गरीबों के दिल में खोजें। 202 सीटें जीतने के बाद भी NDA नेताओं को बिहार की जनता का भरोसा नहीं मिला है।
कांग्रेस का बयान: सत्ता के अंदर की बेचैनी
वहीं आरजेडी के बाद बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने भी सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानते हैं कि यह उनका अंतिम कार्यकाल हो सकता है और BJP उन्हें सत्ता से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा अगर सत्ता पक्ष को लगता है कि विपक्ष घर में बैठा है, तो उन्हें बता दें कि हम लगातार सड़क पर हैं। बता दें कि नए साल की शुरुआत में ही बिहार की राजनीति ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में सियासी बयानबाज़ी और टकराव और बढ़ने वाला है।













