मोहनिया से RJD की श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, चुनाव आयोग ने दस्तावेजों को बताया गलत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन महागठबंधन में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच एक बड़ा झटका आरजेडी (RJD) को लगा ......

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन महागठबंधन में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच एक बड़ा झटका आरजेडी (RJD) को लगा है। मोहनिया सीट से पार्टी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है।
क्या है मामला?
श्वेता सुमन ने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के रूप में दर्ज कराया था। इस बार के नामांकन में उन्होंने बिहार का पता दिया।बीजेपी ने इस आधार पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि श्वेता द्वारा दिए गए पते और दस्तावेज़ ग़लत हैं। स्क्रूटनी के दौरान चुनाव आयोग ने भी दस्तावेज़ों में विसंगतियाँ पाई और नामांकन रद्द कर दिया।
श्वेता सुमन की प्रतिक्रिया
श्वेता सुमन ने फैसले पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा “बीजेपी और उनके उम्मीदवार को मुझसे, मेरी पार्टी और RJD की सरकार के आने का डर है, इसलिए वो अन्याय कर रहे हैं। अगर उनकी सरकार आ गई तो वो बिहार का नाश कर देंगे।बता दें कि पहले चरण के मतदान से पहले RJD के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब पार्टी कई सीटों पर समीकरण साधने की कोशिश में लगी है। वहीँ मोहनिया सीट को लेकर अब महागठबंधन की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं।