इफ्तार देकर ठगने वाले..ईद में टोपी पहन कर.. वक्फ पर धोखा दिया, सीएम नीतीश पर पोस्टर के जरिए राजद ने कसा तंज

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन और एनडीए ने सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। इधर वक्फ बिल को लेकर भी सियासी पारा हाई है। पक्ष  विपक्ष का  वार पलटवार का दौर जारी है। पोस्टर वार थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग पोस्टरों के जरिए  राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं..

इफ्तार देकर ठगने वाले..ईद में टोपी पहन कर.. वक्फ पर धोखा दिया, सीएम नीतीश पर पोस्टर के जरिए राजद ने कसा तंज
Poster outside Rabri residence

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन और एनडीए ने सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। इधर वक्फ बिल को लेकर भी सियासी पारा हाई है। पक्ष  विपक्ष का  वार पलटवार का दौर जारी है। पोस्टर वार थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग पोस्टरों के जरिए  राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और पोस्टर लॉच हो गया है। 

राबड़ी आवास के बाहर लगा पोस्टर 

पटना में राबड़ी आवास के बाहर एक बार फिर पोस्टर लगा है। इसमें NRC और वक्फ संशोधन बिल को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर राजनीतिक पाला बदलने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर मधुबनी बिस्फी के आरजेडी नेता आरिफ जलानी की ओर से लगाया है। पोस्टर पर लिखा, 'गिरगिट रंग बदलता था, ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहन कर, टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया। एनआरसी पर भी वही किया। सब याद रखा जाएगा। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।' 

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं बीजेपी ने राजद के द्वारा लगाए गए इस पोस्टर पर पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि वक्फ पर लालू यादव ने सदन में जो बयान दिया था। उस पर तेजस्वी को बोलना चाहिए। कानून उतना ही बना है जिससे पसमांदा मुसलमान को उनका हक मिल सके। नीतीश कुमार और NDA की सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए लड़ाई लड़कर उनका हक दिलाने का काम किया है। तेजस्वी यादव जी नौटंकी करना बंद कीजिए। बिहार के विकास के लिए संघर्ष करना चालू कीजिए। पैतृक संपत्ति के रूप में बिहार की राजनीति को मत अपनाइए।

25 मार्च को भी लगाया गया था पोस्टर

गौरतलब हो कि इससे पहले 25 मार्च को भी राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर लगाया था। जिसमें मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ लिखा गया था- 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके....। NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं। WAQF पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।