बिहार चुनाव 2025: टिकट कटते ही गोपाल मंडल का बागी तेवर, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, RJD से मिला ऑफर
बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी ने उनकी जगह बुलो मंडल पर भरोसा जताया। वहीं टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।गोपाल मंडल ने बुधवार को कहा कि वे गोपालपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। टिकट कटने से नाराज मंडल ने जेडीयू नेतृत्व पर नाराजगी जताई ...

बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी ने उनकी जगह बुलो मंडल पर भरोसा जताया। वहीं टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।गोपाल मंडल ने बुधवार को कहा कि वे गोपालपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। टिकट कटने से नाराज मंडल ने जेडीयू नेतृत्व पर नाराजगी जताई और नीतीश कुमार के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए पार्टी के अंदर गड़बड़ी का आरोप लगाया। गोपाल मंडल ने बुधवार को कहा “टिकट तो मेरी जेब में था, लेकिन कैसे कट गया ये नीतीश कुमार ही बता सकते हैं। मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जीत हमारी ही होगी।”उन्होंने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि गोपालपुर सीट पर उनका कोई मुकाबला नहीं है और जनता उनके साथ है।
RJD से मिला ऑफर, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं
मंडल ने खुलासा किया कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से भी चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था। हालांकि, उन्होंने उस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।"मेरी आस्था अब भी नीतीश कुमार में है, लेकिन पार्टी में कुछ गलत हो रहा है।"अब नीतीश कुमार को पार्टी का बड़का नेता सब हाईजैक कर लिया है। उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है। उनके आसपास अब सिर्फ सवर्ण जाति के लोग बैठते हैं, अतिपिछड़ा वर्ग के लोग नहीं।'
मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया प्रदर्शन
गोपाल मंडल ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के बाहर चार घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वहां मौजूद कुछ वरिष्ठ नेताओं के चलते उन्हें नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया।“मैं अब भी नीतीश कुमार को अपना नेता मानता हूं। लेकिन, पार्टी में अब वह पुराना जेडीयू नहीं रहा। गोपाल मंडल ने पार्टी के नए उम्मीदवार बुलू मंडल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा “बुलू मंडल मेरे सामने टिक नहीं पाएंगे, हवा में उड़ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पंडित से शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन दाखिल करेंगे।
"नीतीश के बाद जेडीयू को बचाने वाला कोई नहीं"
गोपाल मंडल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा “नीतीश कुमार के बाद इस पार्टी को बचाने वाला कोई नहीं है। इसलिए निशांत (नीतीश कुमार के बेटे) को अब राजनीति में आ जाना चाहिए। राजनीतिक विश्लेषकों कि माने तो गोपाल मंडल के बागी रुख से जेडीयू की रणनीति को बड़ा झटका लग सकता है। उनका व्यक्तिगत प्रभाव और वर्षों की राजनीतिक पकड़ पार्टी के वोट बैंक को प्रभावित कर सकती है।