Voter Rights Yatra:शेखपुरा से तेजस्वी-दीपांकर संभालेंगे कमान, लखीसराय से राहुल जुड़ेंगे,कांग्रेस नेता बोले- वोट हम सब का अधिकार
बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' गुरुवार को शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से थोड़ी देर में शुरू होगी। यात्रा की कमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य संभालेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए राजद और कांग्रेस समर्थक जुटने लगे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग का पर्दाफाश हो चुका है। जिस प्रकार से वोटर बचाओ अधिकार यात्रा चल रही है, लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।'यह ऐतिहासिक यात्रा हो रही है। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार....

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' गुरुवार को शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से थोड़ी देर में शुरू होगी। यात्रा की कमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य संभालेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए राजद और कांग्रेस समर्थक जुटने लगे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग का पर्दाफाश हो चुका है। जिस प्रकार से वोटर बचाओ अधिकार यात्रा चल रही है, लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।'यह ऐतिहासिक यात्रा हो रही है। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।'
यात्रा का रूट मैप
बता दें कि यह यात्रा जिले के पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक के रास्ते लखीसराय पहुंचेगी। यहां रामगढ़ चौक के पास मॉर्निंग ब्रेक के बाद काफिला आगे बढ़ेगा। इसके बाद गांधी मैदान में लंच ब्रेक होगा।दरअसल, राहुल गांधी दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद के महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दिल्ली से सीधे लखीसराय यात्रा में शामिल होंगे।
'बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे-राहुल गांधी
जानकारी के लिए बता दें कि 19 अगस्त "वोटर अधिकार यात्रा' शेखपुरा के बरबीघा में खत्म हुई। यहां श्री कृष्ण सिंह चौक पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सब का अधिकार है। हिंदुस्तान में गरीबों के पास आज सिर्फ वोट बचा हुआ है।'अगर ये चला गया तो सब चला गया जाएगा। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने वोट चोरी की है। चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है।वहीं तेजस्वी यादव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि '20 साल हम लोगों ने बहुत सहा है। अब नहीं। शिक्षा-स्वास्थ्य सब चौपट है। अब इन लोगों को हटाने का वक्त का गया है।' श्री कृष्ण सिंह चौक से राहुल गांधी दिल्ली और तेजस्वी यादव पटना के लिए रवाना हो गए।