प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन: देश-विदेश से शुभकामनाओं की बौछार, राहुल गांधी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर देश-विदेश से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े नेता और विश्व समुदाय के दिग्गज मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को .............

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर देश-विदेश से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े नेता और विश्व समुदाय के दिग्गज मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं।
राहुल गांधी और खड़गे ने दी बधाई
बता दें कि पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं है। पीएम को उनके जन्मदिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बधाई दी है।इस लिस्ट में कई और बड़े और दिग्गज नेता भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी को उनको जन्मदिन की बधाई देता हूं। साथ ही मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं। भगवान उनको दीर्घायु बनाए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश
वहीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।
भाजपा का "मोदी स्टोरी" कैंपेन
वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP ने भी मोदी की कहानी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए हैं। इसे मोदी स्टोरी नाम दिया है। वीडियो में चाय का गिलास और मोदी स्टोरी लिखा है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं ने पीएम से जुड़े किस्से सुनाए हैं।भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस दौरान कई राज्यों में ‘नमो युवा रन’ और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने हैं। जन्मदिन के दिन पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 2150 एकड़ में बनने वाले PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत भी करेंगे।