गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ पर तेज प्रताप का प्रहार: "बीजेपी-आरएसएस कायर और देशद्रोही...इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा"

बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर से आई तस्वीरें पूरे बिहार की राजनीति में हलचल मचा रही हैं। रामकृष्ण उच्च विद्यालय के गेट पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा से कुछ दिन पहले छेड़छाड़ की गई थी। राष्ट्रपिता के गले में बीजेपी का पट्टा लटका दिया गया था, सिर पर बीजेपी की टोपी और हाथ में झंडा थमा दिया गया था। हालांकि पहले आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने मूर्ति को गंगाजल से धोकर इसे अपमान से मुक्त करने का प्रयास किया था और अब मंगलवार......

गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ पर तेज प्रताप का प्रहार: "बीजेपी-आरएसएस कायर और देशद्रोही...इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा"

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।हर पार्टी अपनी-अपनी रणनीति में जुटी है और अब मुजफ्फरपुर का मीनापुर इलाका इस चुनावी जंग का नया मैदान बन गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर से आई तस्वीरें पूरे बिहार की राजनीति में हलचल मचा रही हैं। दरअसल रामकृष्ण उच्च विद्यालय के गेट पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा से कुछ दिन पहले छेड़छाड़ की गई थी। राष्ट्रपिता के गले में बीजेपी का पट्टा लटका दिया गया था, सिर पर बीजेपी की टोपी और हाथ में झंडा थमा दिया गया था। हालांकि पहले आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने मूर्ति को गंगाजल से धोकर इसे अपमान से मुक्त करने का प्रयास किया था और अब मंगलवार  (16 सितंबर, 2025) को तेज प्रताप यादव खुद मीनापुर पहुंचे।

एक्स हैंडल से शेयर की तस्वीरें 
तेज प्रताप यादव ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल से शेयर की हैं। साथ ही लिखा है, "विगत कुछ दिन पहले रामकृष्ण उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर के गेट पर लगी गांधी प्रतिमा पर भाजपा और आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा, पट्टा और टोपी पहनाने की घटना अत्यंत ही दुखद है।भाजपा-आरएसएस वाले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आजादी पूर्व से ही उनका अपमान किया और आरएसएस के गोडसे ने उन्हें गोली मारकर उनकी जान तक लेने का काम किया था।"

https://x.com/TejYadav14/status/1967972353910157411?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1967972353910157411%7Ctwgr%5E66015dd82e1c7f3d8417a0d55c4688c49ab2782f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Ftej-pratap-yadav-washed-mahatma-gandhi-statue-in-muzaffarpur-bihar-attacks-on-rss-bjp-3013840

पोस्ट में लिखा ....
पोस्ट में आगे लिखा गया है, "यह देश वीरों और शूरवीरों का देश है, लेकिन ये भाजपा वाले कायर के साथ-साथ देशद्रोही भी हैं। इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। आज हमने मुजफ्फरपुर भ्रमण के दौरान मीनापुर विधानसभा में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी उसी स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।"बता दें कि बीते शनिवार (13 सितंबर, 2025) को मीनापुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन (मीनापुर विधानसभा के लिए) का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इसी दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं की ओर से ऐसा (मूर्ति के साथ छेड़छाड़) काम किया गया था। इसके बाद आरजेडी के विधायक मुन्ना यादव ने मूर्ति को गंगाजल से धोया था। कहा था कि मीनापुर शहीदों की धरती है। क्रांतिकारियों की धरती है। अब तेज प्रताप यादव ने जाकर मूर्ति को धोया है।