उनके ग्रुप के लोग आसाराम के शिष्य, खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना,कहा- उन्होंने गलत नहीं बोला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भोजपुरी अभिनेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के छपरा से प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के विवादित बयान पर करारा....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भोजपुरी अभिनेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के छपरा से प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के विवादित बयान पर करारा पलटवार किया है। दरअसल कुछ दिनों पहले सम्राट चौधरी ने छपरा में कहा था कि राजद को कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए उन्होंने एक ‘नाचने वाला’ को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस बयान को लेकर खेसारी ने अपना पक्ष स्पष्ट किया।
सम्राट चौधरी पर पलटवार
खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो बहुत बड़े आदमी हैं। उनसे मैं अपनी तुलना करूं तो यह ठीक नहीं है। वो नाच-गाना और संगीत से दूर रहते हैं। इस दुनिया में संगीत से बेहतर कुछ बना ही नहीं है। संगीत नहीं होता तो इस दुनिया में कोई भी आदमी जिंदा नहीं रहता। मैं ही नहीं कोई भी। उनकी नजर में ठीक है मैं नाचने वाला हो सकता हूं। मैं भी इंसान हूं, कलाकार हूं। लेकिन उनके ग्रुप में जितने भी लोग अभी शामिल हुए हैं या पहले से भी हैं वो सारे आसाराम बापू के शिष्य हैं।
लोग सब प्रवचन करता है
उनहोंने आगे कहा कि वो लोग सब प्रवचन करता है। समस्या यह है कि वो लोग हमें जुबान से छोटा करना चाहते हैं लेकिन जो आदमी लड़ के बड़ा हुआ है उसे जुबान से छोटा कैसे करेंगे। मैं उनके शब्दों का जवाब नहीं दे सकता। मेरे लिए सम्राट भइया गार्जियन कल भी थे और आज भी रहेंगे। मैं विरोधी किसी के शब्दों या विचारधारा का हो सकता हूं किसी इंसान का नहीं। उनके मन में मेरे लिए जो सम्मान है मैं उसका आदर करता हूं।
मैं नाचने वाला हूं
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि मैं नाचने वाला हूं उन्होंने गलत नहीं बोला। मैं एक इंसान कितना बेहतर हूं यह उनको भी पता चलेगा मेरे यहां से जीतने के बाद। आपके भी लोग यहां थे लेकिन उसके बावजूद छपरा के लिए आपने क्या किया। खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं नाचने वाला हूं कि गाने वाला हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं छपरा को कितना बेहतर बना सकता हूं ये मायने रखता है।
मुकाबला बेहद रोचक
बता दें कि राजनीतिक हलकों में यह बयानबाजी चुनाव से पहले माहौल को और गर्मा रही है। दोनों नेताओं के बीच ये जुबानी जंग आगामी चुनावी लड़ाई के लिए संकेत देती है कि मुकाबला बेहद रोचक होगा।