पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, वोटर अधिकार यात्रा के बीच महागठबंधन पर साधेंगे निशाना?,करोड़ों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे।  पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है।शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी गया पहुंचेंगे। यहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।पीएम मोदी कल बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों...

पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, वोटर अधिकार यात्रा के बीच महागठबंधन पर साधेंगे निशाना?,करोड़ों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे।  पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है।शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी गया पहुंचेंगे। यहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।पीएम मोदी कल बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों का दौरा करेंगे। 

वोटर अधिकार यात्रा के बीच अहम दौरा
बता दें कि बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। महागठबंधन के तमाम नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।पीएम मोदी के बेगूसराय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। 

सुरक्षा-ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कल यानी 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल और राजेन्द्र पुल से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। पुल के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही पूरे इलाके को रेड जोन में तब्दील किया गया है। इसके अलावा ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

वैकल्पिक मार्ग तय
बता दें कि ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। पटना-मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहन औंटा, हाथीदह, लखीसराय, मुंगेर, साहेबपुरकमाल होकर जाएंगे।वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वालों को जीरोमाइल, तेघड़ा, बछवाड़ा, दलसिंहसराय, मुसरीघरारी रोड होकर जाना होगा।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन्हीं रूटों का इस्तेमाल करें।