बिहार सरकार ने पुल गिरने वाले मामले पर 15 अभियंता को किया निलंबित, मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट
PATNA : अभी जिस तरीके से बिहार में हाल के दिनों में कई पुल गिरे. जिसके बाद सरकार की बहुत किरकिरी हुई. इसके बाद बिहार सरकार ने भी इस पर कार्रवाई करते हुए, अभी तक 15 अभियंताओं को सस्पेंड कर दिया है. वही दो इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा है. जिनको सस्पेंड किया गया है उनमें से ग्रामीण कार्य विभाग के 4 और जल संसाधन विभाग के 11 इंजीनियर शामिल है. 2 कार्यपालक अभियंता, 4 सहायक अभियंता, 2 कनीय अभियंता समेत 15 इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है.
जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, अभी हाल में ही राज्य में 18 जून से अब तक किशनगंज, अररिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सिवान और सारण में 10 पुल ढह गए या बह गए. सबसे ज्यादा पुल सिवान में गिरे थे. कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा दोषी ठेकेदारों और बनाने वाले कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू करने के अलावा सरकार उनसे उनमें से कुछ का पेमेंट भी रोक रही. इसके साथ ही मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी गाज गिरी है. सरकार ने इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है.
REPORT - DESWA NEWS