प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन की तैयारी, रात 2 बजे से खोल दिया जाएगा पट
राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन की तैयारी है। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जन्म अवसर पर भक्तिमय माहौल में रंगने को तैयार है। रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना जक्ंशन स्थित महावीर मंदीर का पट भक्तों की सुविधा के लिए शनिवार 6 अप्रैल को रात 2 बजे से ही खोल दिया जाएगा। 22 घंटे तक भगवान के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे। रामनवमी के पावन अवसर..

राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन की तैयारी है। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जन्म अवसर पर भक्तिमय माहौल में रंगने को तैयार है। रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना जक्ंशन स्थित महावीर मंदीर का पट भक्तों की सुविधा के लिए शनिवार 6 अप्रैल को रात 2 बजे से ही खोल दिया जाएगा। 22 घंटे तक भगवान के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे। रामनवमी के पावन अवसर पर महावीर मंदीर में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन होगी। पुजारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मंदिर में चार पुजारी प्रसाद चढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त पुजारी अयोध्या से बुलाए गए हैं। मंदिर की ओर से 800 स्वयंसेवक और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
नैवेद्यम का स्थाई काउंटर रामनवमी के दिन बंद
महावीर मंदिर के अंदर नैवेद्यम का स्थाई काउंटर रामनवमी के दिन बंद रहेगा। नैवेद्यम लड्डू की बिक्री के लिए मध्य रात्रि से करीब 13 काउंटर बाहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। बता दें कि इस बार मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जन्म अवसर पर 4-5 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। वहीं आज रात 8 बजे से कल रात 11 बजे तक महावीर मंदिर की ओर वाहनों के एंट्री पर रोक रहेगी। हालांकि इमरजेंसी, अग्निशमन, एंबुलेंस और शव वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा। CCTV और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही निशुल्क बस सेवा मिलेगी।
डॉक्टर्स के साथ 5 एंबुलेंस भी उपलब्ध
जानकारी के लिए बता दें कि पंडालों में भी श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधा है। इसमें डॉक्टर्स के साथ 5 एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगे। भक्तों को धूप और गर्मी से राहत के लिए लिए पंखे और लाइट की व्यवस्था की गई है। रास्ते में जगह-जगह शरबत-पानी आदि के प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर के बाहर प्राथमिक उपचार केंद्र और पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिसमें डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ इमरजेंसी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे।
भक्तों का मंदिर में भव्य स्वागत
रामनवमी के पावन अवसर पर दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान फूलों की बारिश की जाएगी, तीनों ध्वज बदले जाएंगे और विशेष आरती के बाद रोट प्रसाद वितरित किया जाएगा। संध्या को जुलूस के साथ आने वाले भक्तों का मंदिर में भव्य स्वागत होगा। इसके अलावा दो लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त में हनुमान चालीसा की पुस्तिका भी दी जाएगी।