पटना के चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी का मर्डर,अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना
बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने जेपी गंगा पथ पर स्कूटी से दोस्त के साथ जा रहे नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी 28 वर्षीय सैयद शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह नीलेश मुखिया हत्याकांड केस में ही हाजिरी देने के लिए सिविल कोर्ट जा रहा था। यह घटना सुल्तानगंज थाने के खान मिर्जा मोहल्ले के मस्जिद घाट के सामने गंगा पथ पर हुई है। गोली लगने से...

बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने जेपी गंगा पथ पर स्कूटी से दोस्त के साथ जा रहे नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी 28 वर्षीय सैयद शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह नीलेश मुखिया हत्याकांड केस में ही हाजिरी देने के लिए सिविल कोर्ट जा रहा था। यह घटना सुल्तानगंज थाने के खान मिर्जा मोहल्ले के मस्जिद घाट के सामने गंगा पथ पर हुई है। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए शाहनवाज को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, उसका दोस्त मो. कैफ बाल-बाल बच गया।
खून से लथपथ होकर स्कूटी से नीचे गिर गया
गोली शाहनवाज की पीठ में लगी और वह खून से लथपथ होकर स्कूटी से नीचे गिर गया। उसके सिर से हेलमेट भी निकल गया। इसके बाद बदमाशों ने उसके सिर में सटाकर दो और गोलियां मारी। इसके बाद वहां से वे फरार हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, तो शरीर पर तीन गोली के निशान पाये गये है।
शाहनवाज को जमानत मिल गयी थी
जानकारी के लिए बता दें कि शाहनवाज पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी में 31 जुलाई, 2023 को हुए नीलेश मुखिया को गोली मारने का आरोपित था। पुलिस ने शाहनवाज और उसके साथी मो. राजा को नीलेश मुखिया हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन शाहनवाज को जमानत मिल गयी थी और वह इस केस में ही हाजिरी देने के लिए सिविल कोर्ट जा रहा था।
शाहनवाज को टारगेट करके गोली मार दी
मो. शाहनवाज अपने दोस्त मो. कैफ के साथ अशोक राजपथ स्थित सिविल कोर्ट मे हाजिरी देने के लिए स्कूटी से सुबह 10 बजे निकला था। जाम में नही फंसे, इसलिए वे दोनों जेपी गंगा पथ से जा रहे थे। स्कूटी पर शाहनवाज हेलमेट पहनकर पीछे बैठा था और उसका दोस्त मो. कैफ स्कूटी चला रहा था। जैसे ही दोनों मस्जिद घाट के सामने पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो लोग हेलमेट लगाये उसकी स्कूटी के पास पहुंचे। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने शाहनवाज को टारगेट करके गोली मार दी।
हमले का सीसीटीवी भी सामने आया
गौरतलब हो कि 31 जुलाई 2023 को अपराधियों ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में नीलेश मुखिया को कार्यालय जाने के दौरान गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद कुछ दिन राजधानी पटना में ही नीलेश मुखिया का इलाज चला लेकिन हालत खराब होने पर बेहतर इलाज के लिए नीलेश को दिल्ली भेजा गया था। दिल्ली में ही 24 अगस्त को इलाज के दौरान नीलेश मुखिया की एम्स में मौत हो गई थी। नीलेश मुखिया पर हमले का सीसीटीवी भी सामने आया था।