CM नीतीश ने कहा, हमलोग जनगणना नहीं गणना करवा रहे है, अच्छा काम हो रहा है, इसलिए बहुत लोगों को ऐतराज हो रहा है

CM नीतीश ने कहा, हमलोग जनगणना नहीं गणना करवा रहे है, अच्छा काम हो रहा है, इसलिए बहुत लोगों को ऐतराज हो रहा है

PATNA : आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने नालंदा में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज कैंपस में घूम कर एक-एक चीजों को अच्छी तरह देखा. यूनिवर्सिटी के भवनों को 10 एकड़ में 116.65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

 

इसी बीच मिडिया से बात करते हुये. CM नीतीश ने जातीय गणना पर बोले कि, हमलोग जनगणना नहीं गणना करवा रहे है. सब लोग जानता है कि, हम कितना बढ़िया काम करने जा रहे हैं. इससे लोगों को फायदा होगा. लेकिन जब हम अच्छा काम करते हैं. तो इन लोगों को ऐतराज होता है. इसलिए यह लोग इस तरह का काम करते रहता है. केंद्र का जो अधिकार है वो क्या है. जनगणना तो करना उनका काम है ना. यह राज्य में जो हम लोग कर रहे थे. जाति आधारित गणना कर रहे थे. हम लोग गणना की बात कर रहे थे. जनगणना तो वो करते हैं. हम लोगों ने तो डिमांड किया था उसका पार्टी में मिलाकर कहा था की जनगणना करवा लीजिए. अब सब कुछ हो गया तो उसको प्रकाशित करेंगे. यह चीज तो बहुत अच्छा हो रहा है. अब उसको लेकर कोई सुप्रीम कोर्ट जाता है तो बोलिए ना हम क्या कहें.

 

वही, जब CM नीतीश से विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खा कि, हम तो जा रहे हैं. वहां हमारा काम है अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करना हैं. व्यक्तिगत रूप से मुझे कोई चीज का कोई पद का कोई अन्य चीज का कोई इच्छा नहीं है. हम तो कहीं रहे हैं, हम तो कल भी कह दिए हैं.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU