तेजस्वी की सभा में अशोक महतो को सुरक्षाकर्मी ने जड़ा थप्पड़!, सियासी गलियारों में मची हलचल

बिहार चुनावी माहौल के बीच वारिसलीगंज की रैली अचानक सियासी हलचल का केंद्र बन गई। तेजस्वी यादव की सभा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाहुबली छवि वाले अशोक महतो को मंच के पास पहुंचने की कोशिश में सुरक्षाकर्मी ने न सिर्फ़ ज़ोर से धक्का दिया, बल्कि कथित तौर पर एक थप्पड़ भी मार दिया। जिस नेता की पहचान लंबे समय तक सख़्त और प्रभावशाली छवि के तौर पर रही, वही अशोक महतो इस तरह सार्वजनिक...

तेजस्वी की सभा में अशोक महतो को सुरक्षाकर्मी ने जड़ा थप्पड़!, सियासी गलियारों में मची हलचल

बिहार चुनावी माहौल के बीच वारिसलीगंज की रैली अचानक सियासी हलचल का केंद्र बन गई। तेजस्वी यादव की सभा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाहुबली छवि वाले अशोक महतो को मंच के पास पहुंचने की कोशिश में सुरक्षाकर्मी ने न सिर्फ़ ज़ोर से धक्का दिया, बल्कि कथित तौर पर एक थप्पड़ भी मार दिया। जिस नेता की पहचान लंबे समय तक सख़्त और प्रभावशाली छवि के तौर पर रही, वही अशोक महतो इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित होते दिखे  और यह दृश्य सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बन गया।

राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता के लिए वोट की अपील 
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वारिसलीगंज में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रैली ने अचानक ऐसा मोड़ ले लिया कि सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक भूचाल आ गया है।पकरीबरावां स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में हुई इस जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। तेजस्वी यादव ने मंच से एनडीए पर जमकर निशाना साधा और राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता के लिए वोट की अपील की।अनीता देवी वही हैं जिनके पति अशोक महतो जिन्होंने खरमास में उनसे शादी की थी। कभी नवादा जेलब्रेक कांड के मुख्य आरोपी रह चुके हैं और 17 साल की सज़ा काट चुके हैं।

सभा के बाद हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभा के बाद जब तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी अचानक हड़कंप मच गया।तेजस्वी से मिलने के उत्साह में अशोक महतो तेज़ी से हेलिकॉप्टर की ओर दौड़ पड़े। सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू था, प्रोपेलर चालू थे — यानी थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा कर सकती थी। सूत्रों की माने तो  सुरक्षाकर्मियों ने कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन अशोक महतो आगे बढ़ते चले गए। इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें ज़ोर से धक्का दिया और थप्पड़ मार दिया।

भीड़ के बीच ‘बाहुबली’
बता दें कि जिस अशोक महतो का नाम कभी बाहुबली राजनीति का पर्याय माना जाता था, उसी नेता को सार्वजनिक रूप से सुरक्षा कर्मियों के हाथों धक्का और थप्पड़ खाते देख भीड़ सन्न रह गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वहीं अशोक महतो हैं, जिनके “भूरा बाल साफ करो…” जैसे विवादित नारे ने राजद के अंदर भूचाल मचा दिया था।बता दें वारिसलीगंज सीट पर इस बार बाहुबली बनाम बाहुबली की पत्नी का मुकाबला माना जा रहा है। यहां से राजद से अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी तो भाजपा से दूसरे कुख्यात बाहुबली की पत्नी अरुणा देवीताल ठोक रही हैं।